कोटा में शिव बारात हादसे ने दिया दंश , हिमांशु केवट का किया अंतिम संस्कार
स्मार्ट हलचल/बूढादीत थाना क्षेत्र के लाखसनीजा पंचायत के फतेहपुर खुश्क गांव निवासी हरिओम केवट के पुत्र हिमांशु केवट का पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों महाशिवरात्रि पर शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके की सकतपुरा काली बस्ती में बड़ा हादसा हुआ था. शिव बारात के शोभायात्रा के दौरान झंडा लेकर चल रहे बच्चों के हाई टेंशन लाइन से झुलसने का मामला सामने आया था. 8 मार्च को घटी इस घटना में 17 बच्चे और एक महिला झुलस गई थी. बाद में उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई थी. अब इस हादसे में जयपुर में इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई.जिसमे बूढादीत थाना क्षेत्र के फतेहपुर खुश्क गांव निवासी मृतक हिमांशु केवट उम्र 8 साल जिसका जयपुर के एसएमएस अस्पताल इलाज चल रहा था।उसकी तबीयत ज्यादा गंभीर थी. ऐसे में उसे वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया था
जिसकी शुक्रवार रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।जिसका शनिवार को फतेहपुर खुश्क गांव में अंतिम संस्कार किया गया।