251 किलो का हलवा प्रसाद वितरित
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/अयोध्या स्थित राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर शिव साईं मंदिर आरके कॉलोनी स्थित मंदिर पर हुआ प्रसाद का भव्य आयोजन। मंदिर के ट्रस्टी कपिल जैन ने बताया कि गत वर्ष आज ही के दिन अयोध्या स्थित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी उसी उपलक्ष्य में आज शिव साईं मंदिर के बाहर सभी दुकानदारों एवं मंदिर सदस्यों ने मिलकर आज प्रथम वर्षगांठ पर भव्य आयोजन किया। इस आयोजन में देसी घी से निर्मित 251 किलो का सूजी का हलवा वितरित किया गया। इस आयोजन में सभी दुकानदारों के अलावा आम जन का भी भरपूर सहयोग रहा। इस आयोजन में विशेष रूप से धन सिंह चौहान, श्रीनिवास राव,पवन शर्मा, मनोहर दास सकरानी, लक्ष्मण सेन, कैलाश सेन, गुलाब सेन कांजी, लोकेश, किशोर भाई, कपिल जैन, जीतू भाई टेलर मार साहब, कमल, योगेंद्र शर्मा, पवन बिश्नोई अभिषेक शर्मा, नारायण अजमेर, नारायण मेघवंशी, भेरुजी, वीरेंद्र सिंह, रवि बापू, प्रेम एवं अन्य सभी जनों का सहयोग रहा।