ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली थानान्तर्गत एक युवक की आकस्मिक मृत्यु होने तथा एक अधेड़ मजदूर की अकाल मौत हो जाने व परिवारजनों के अत्यंत निर्धन होने से शिवसेना की ओर से उनका हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार एक 35 वर्षीय युवक के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास मृत अवस्था में पड़ा मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को शिनाख्ती के लिए जिला चिकित्सालय मार्चरी में रखवाया जहाँ प्रयास कि बावजूद शिनाख्ती नहीं हो पाई। इसी प्रकार कच्ची बस्ती मोहर मगरी निवासी एक अधेड़ मजदूर की आकस्मिक मृत्यु हो जाने व परिवाजनों के असहाय एवं निर्धन होने से अंतिम संस्कार नहीं कर पाये।
अंतिम संस्कार के लिए दोनों ही शवों को शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद के सुपुर्द किया गया जिनका शहर स्थित मोक्षधाम में विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कोतवाली थाने के एएसआई अम्बालाल, भारत विकास परिषद के नवीन वर्डिया, रमेश ईनाणी, पुष्कर नराणिया, हेमंत भट्ट, कन्हैयालाल देवपुरा, पार्षद अनिल ईनाणी, मातेश्वरी सेवा संस्था के अध्यक्ष भेरूलाल शर्मा, पप्पू गुर्जर, किशन ओड़, मदन ओड़ आदि उपस्थित थे।