—-> गणेश महोत्सव को लेकर कार्यकारिणी को दिए दिशा निर्देश
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट तहसील कस्बे में मंगलवार रात्रि को शिव मिलन चौराहे पर स्थित शिव मंदिर में शिवनवयुक मंडल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गईं । बैठक में गणेश महोत्सव मनाने को लेकर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमे सर्वसम्मति से नरेश रजवानी को अध्यक्ष बनाया गया ,साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । गणेश महोत्सव कार्यक्रम 7 सितंबर शनिवार को गणेश स्थापना के साथ ही 17 सितंबर अनंतचतुर्दशी तक महोत्सव मनाया जायेगा । जिसमे 11 दिन तक महोत्सव में अनेक कार्यक्रमो का आयोजन रखा जायेगा । 11 दिन तक नगरफोर्ट कस्बा गणेश जी महाराज के रंग में रंग जाता है । अनंतचतुर्दशी को गणेश विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होता है । बैठक के दौरान कार्यकारिणी सदस्य राजेश सैनी, हिम्मत सिंह, अरुण बज, नंदलाल खाती, चंद्रेश पांचाल, ग्यारसीलाल माली, रोहित प्रजापत, गिर्राज प्रजापत, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।