अंतिम सांस बाबा श्री अमरनाथ के तथा समाज के लिए समर्पित। अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू
स्मार्ट हलचल|शिव सेवक समिति के द्वारा एक शाम भोले के नाम शिव भजन संध्या एवं सम्मान समारोह महाप्रसाद वितरण का आयोजन नानाराव पार्क फूलबाग में हजारों श्रद्धालुओं के बीच आयोजित हुआ। आयोजन में पहुंची पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना महापौर प्रमिला पाण्डेय सांसद रमेश अवस्थी कैबिनेट मंत्री राकेश सचान विधायक महेश त्रिवेदी एमएलसी अरुण पाठक सांसद नरेश उत्तम पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया का स्वागत समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू ने मंच पर माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। आयोजन में पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा में अपना सहयोग देने वाले कर्मयोगी सुनील सचान संदीप देवड़ा प्रिंस सचान मोहित आकाश राहुल रामप्रताप भोला अंकुर सुधीर को सम्मानित किया गया। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि शिव सेवक समिति विगत कई वर्षों से निरंतर पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा में लाखों लाख भक्तों को अपनी सेवाएं देकर उनकी यात्रा को पूर्ण करा रही है। और मैं खुद इस समिति की संरक्षिका हूं और समिति के अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू वास्तव में कानपुर के गौरव और लाल है। वहीं दूसरी ओर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि शिव सेवक समिति भारत भर में अपनी सेवाओं की बदौलत ही परचम लहरा रही हैं। शिव भजन संध्या में आए प्रसिद्ध भजन गायक राकेश लख्खा एवं पं पुनीत कृष्ण जेटली पगला बनारसी के द्वारा भजनों को सुन भक्त मंत्र मुग्ध हो उठे। समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू ने कहा कि उनकी अंतिम सांस बाबा श्री अमरनाथ के लिए समर्पित हैं उनके जीवन का लक्ष्य समाज की सेवा करते रहना है। सांसद रमेश अवस्थी ने समिति की प्रशंसा करते हुए कहा समिति के द्वारा निःशुल्क ई रिक्शा की सेवाएं एवं चाइल्ड केयर की सेवाएं भारत भर में कानपुर का नाम रौशन कर रही है। इस दौरान बम बम भोले हर हर महादेव के जोरदार नारे हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों ने लगाए। आयोजन में आए हजारों भक्तों को समिति के द्वारा महाप्रसाद एवं प्रसाद रूपी भोजन वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से राहुल संजय गौतम सनी चौहान जगन ललित आलोक कुमार अनिल चतुर्वेदी स्रोत गुप्ता आनंद शर्मा श्याम जी तिवारी नीरज पांडे अमित वर्मा परशुराम शुक्ल मोंटी शुक्ला प्रमोद त्रिपाठी पार्षद योगेंद्र शर्मा अनुज यादव मनोज जायसवाल रवि यादव रितेश गुप्ता सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे


