पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोतवाली थाना क्षेत्र के कावाखेड़ा के शिवाजी नगर में अपने घर पर छत का पंखा सही करने के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक युवक पेंटर था।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की ।कोतवाली पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में रहने वाला रामभोग पिता कैलाश भोग जाती निशाद उम्र 42 वर्ष कमरे में लगा छत का पंखा सही कर रहा था इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया। जिससे वह वही अचेत होकर नीचे गिर गया।फिर उसके परिजन तुरंत उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक पेंटर था और वह दो लड़कों ओर दो लड़कियों का पिता था।