ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|सोशल मीडिया की उभरती हुई फैशन, लाइफ़स्टाइल व ओन-वॉइस कंटेंट क्रिएटर शिवांगी लोहार ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा के दम पर मेवाड़ का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी कई अवॉर्ड जीत चुकी शिवांगी ने इस बार मेवाड़ के सितारे अवॉर्ड शो में फैशन, लाइफस्टाइल, ओन वॉइस कैटेगरी में विजेता बनकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महारानी निवृत्ति कुमारी थीं, जिनके हाथों से सम्मान प्राप्त करना शिवांगी के लिए गर्व का क्षण रहा। शिवांगी इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ तेजी से बढ़ती सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।
शिवांगी को इससे पहले भी ग्रैंड ब्यूटी अवॉर्ड्स में सम्मानित किया जा चुका है। वह टी-सीरीज़ राजस्थानी के लोकप्रिय गीत “टूटे डोरी कोई” और “आवे हिचकी” में कार्य कर चुकी हैं। साथ ही जैज़ रिकॉर्ड्स के गाने “अखियां” में भी नजर आई हैं और कई बड़े इन्फ्लुएंसर्स के साथ कोलैबोरेशन कर चुकी हैं।
शिवांगी ने अपनी क्रिएटिव आर्ट और दमदार कंटेंट से दर्शकों का दिल जीता है और लगातार डिजिटल वर्ल्ड में अपना मुकाम बना रही हैं। मेवाड़ से इस शो में हिस्सा लेने वाली वह पहली लड़की हैं, जिन्होंने अब तक दो बार अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा है।
शिवांगी का कहना है कि यह सफलता उनके लिए सिर्फ शुरुआत है, आगे और भी बड़े मुकाम हासिल करने का लक्ष्य है।


