राजेश कोठारी
करेडा । एक तरफ सरकार शिविर लगा कर आमजन को राहत देने की बात कर रही है वहीँ दुसरी तरफ सरकारी कार्यालय मे तहसीलदार के नहीं आने से यहाँ आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।तहसील कार्यालय के हालात तो ऐसे नजर आ रहे हैं कि जैसे यहां पर पोपा बाई का राज चल रहा है जहा कोई सुनने वाला भी नही है।
जानकारी के अनुसार करेडा तहसीलदार का पद करीब एक साल से रिक्त चल रहा है जिसका चार्ज नायब तहसीलदार कचनं चौहान को दे रखा था मगर 4 दिन पूर्व रायपुर तहसीलदार शिवनिया गुप्ता को करेडा अतिरिक्त तहसीलदार का चार्ज दिया गया मगर उनके यहाँ समय पर नहीं आने से रजिस्ट्री सहित हर छोटे बडे काम के लिए लोगों को या तो रायपुर जाना पड रहा है या फिर तहसील के चक्कर लगाने पर विवश होना पड रहा है इतना ही नही तहसीलदार के रायपुर नहीं मिलने पर दूर दराज शिविर में जाकर मारकीगं करवाकर पुन तहसील कार्यालय में आकर पंजीयन करवाना पड रहा है जिससे समय के साथ रूपयों की भी बर्बादी हो रही है। लोगों का कहना है कि तहसीलदार के नहीं होने से जहाँ जमीन के सौदे निरस्त हो रहे हैं वहीं राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि या तो दिन निर्धारित करें या फिर तहसीलदार की नियुक्ति करें जिससे राहत मिल सके ।


