सांवर मल शर्मा
आसींद । कस्बे में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया । इसमें कई रोगों के विशेषज्ञों ने स्कूल, आंगनवाड़ी व मदरसों के छात्र-छात्राओं के उपचार कर गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया । ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं दंत रोग चिकित्सक डॉ प्रीतम गुप्ता ने बताया कि शिविर में 90 छात्र-छात्राओं का उपचार कर दवाई दी गई । शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र भोजवानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलम भोजवानी, आयुष चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा, डॉक्टर ललीत पायक, नेत्र सहायक बालूलाल खोईवाल आदि विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं सुचारु रूप से प्रदान की ।