जे पी शर्मा
बनेड़ा – विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का शनिवार को राक्षी ग्राम मुख्यालय पर विधायक लाला राम बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रचार रथ के माध्यम से उपस्थित ग्रामीण जनों को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई साथ कैम्प के दौरान उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागो से सम्बंधित योजनाओं के बारे जानकारीया दी गई साथ ही कैम्प का जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने भी राक्षी पहुंच कर के कैम्प का निरीक्षण करने के विभागीय अधिकारियों को लोगों को कैम्प के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया,सरपंच मंजू देवी गुर्जर, तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर, पंचायत समिति सदस्य चेनूलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, और ग्रामीणजन उपस्थित थे
***हादसे की शिकार महिला के परिजनों को एक लाख का चैक दिया – 17 दिसंबर को सरदारनगर के पास ट्रक की टक्कर से बामणिया निवासी मृतक महिला के आश्रितों को शनिवार को राक्षी कैम्प के दौरान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत एक लाख रुपए की राशि का चैक विधायक द्वारा प्रदान किया गया ।