गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र के जहाजपुर रोड शिवनगर में कीचड़ से लोग परेशान है।शिवनगर वासियों ने बताया नगर में रोड नाली की कोई सुविधा अब तक नहीं मिल पाई है।जबकि पिछले ग्राम पंचायत के कार्यकाल में पडेर क्षेत्र में काफी विकास के कार्य हुए।लेकिन शिवनगर में एक भी सीसी रोड नाली सहित मूलभूत सुविधा के कार्य भी नहीं हो पाए हे।इस दौरान लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया,क्या शिवनगर पंडेर का हिस्सा नहीं है,क्या हम लोग वोट नहीं देते हैं,इसी प्रकार वर्तमान ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा भी शिवनगर में मूलभूत सुविधाओं की शुद्ध नहीं ली गई है।जबकि क्षेत्र में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाऐ जा रहे हैं।शिवनगर की समस्या काफी पुरानी है और इस समस्या से सभी वाकिफ है।लेकिन यहां कोई विकास के कार्य करवाने को तैयार नहीं है।नगर वासियों ने ग्राम पंचायत प्रशासन से कीचड़ से निजात दिलाते हुए रोड नाली निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।