सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी केम्पस व आसपास सड़कों पर गंदगी की शिकायत
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की सफाई व्यवस्था पर भी शिवपाल ने साधा निशाना
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई (इटावा) स्मार्ट हलचल/समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के केम्पस व आसपास गंदगी के ढेर पर गहरी चिंता जताई और उन्होंने डीएम इटावा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में जितने सफाई कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त किया गया है उसमें से आधे भी काम पर नहीं आते हैं और फर्जी तरीके से उनका भुगतान निकाला जा रहा है। इस वजह से सफाई व्यवस्था चौपट है। मेडिकल यूनिवर्सिटी में केम्पस में व बाहर काफी गंदगी रहती है और सड़कों पर गंदगी के ढेर लगे है। शिवपाल यादव ने जिलाधिकारी इटावा को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी इटावा को फोन पर कहा कि बारिश का मौसम है और बारिश में जमा गंदगी से तमाम बीमारियां फैलने का खतरा है इस वजह से सैफई में अस्पताल व स्कूलों के पास कूड़े के ढेर लगे हैं उनकी सफाई कर दी जाए अगर जरूरत हो तो मेरी विधायक निधि से खर्च कर लिया जाए ताकि बारिश में होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके।