Homeराजस्थानकोटा-बूंदीइनरव्हील क्लब द्वारा शिवपुरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 30 कुर्सियाँ एवं...

इनरव्हील क्लब द्वारा शिवपुरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 30 कुर्सियाँ एवं 500 ‘मेरी किताब’ पुस्तकों का वितरण

बच्चों के चेहरों पर झलकी खुशी, इनरव्हील क्लब की पहल की सराहना
नैतिक शिक्षा को बढ़ावा: इनरव्हील क्लब ने वितरित की ‘मेरी किताब’ और नई कुर्सियाँ
500 पुस्तकों व 30 कुर्सियों के वितरण से खिले नन्हें चेहरे, विद्यार्थियो ने जताया इनरव्हील क्लब का आभार

कोटा।स्मार्ट हलचल|शिवपुरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को इनरव्हील क्लब कोटा द्वारा केजी वर्ग के विद्यार्थियों हेतु 30 कुर्सियाँ तथा 500 ‘मेरी किताब’ पुस्तकें प्रदान की गईं। सामग्री प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता देखते ही बनती थी।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि नई कुर्सियाँ और पाठ्य सामग्री विद्यालय के शिक्षण वातावरण को और प्रभावी बनाने में सहायक होंगी। क्लब सचिव नीरजा कोहली ने बताया कि इस सेवा गतिविधि में प्रीति गौतम और नीता जैन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में रेणु पालीवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं।
क्लब की सचिव नीरजा कोहली ने जानकारी दी कि ‘मेरी किताब’ नोटबुक को इनरव्हील क्लब ने विशेष रूप से तैयार कराया है, जिसमें नैतिक शिक्षा, ट्रैफिक लाइट का ज्ञान, स्वच्छता एवं स्वास्थ्यकर आदतें, तथा अच्छे संस्कारों से संबंधित सामग्री आकर्षक चित्रों के साथ संकलित की गई है, ताकि छोटे बच्चे आसानी से सीख सकें। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक अवस्था से ही सकारात्मक व्यवहार एवं जागरूकता विकसित करना है।
विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों का सहयोग शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES