Homeभीलवाड़ाशिव रात्रि मेले की तैयारियों में बाधा डालने एवं धरना प्रदर्शन करने...

शिव रात्रि मेले की तैयारियों में बाधा डालने एवं धरना प्रदर्शन करने वालो पर कार्रवाई की मांग

बिजोलिया : तिलस्वा महादेव मंदिर परिसर में ट्रस्ट के विरुद्ध अवैध तौर पर किए जा रहे धरने प्रदर्शन एवं शिव रात्रि मेले की तैयारियों में बाधा डालने की शिकायत ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़ ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर की है । धाकड़ ने शिकायत में गांव के कुछ लोगो के विरुद्ध नामजद शिकायत करते हुए महाशिवरात्रि मेले में व्यवधान पैदा करने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है । धाकड़ ने पत्र में बताया है कि तिलस्वा महादेव में मंदिर ट्रस्ट , भक्तों एवं कर्मचारियों द्वारा हर वर्ष शिवरात्रि के मौके पर मेले को लेकर व्यवस्थाएं की जाती है लेकिन इस बार गांव के ही कुछ व्यक्ति धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध जाकर मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं । सचिव ने बताया कि कुछ लोग जबरन तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के बाहर अवैध तौर पर टेंट लगा धरना प्रदर्शन करते हुए ट्रस्ट के कार्य एवं तैयारीयो में परेशानी डालते हुए काम नहीं करने दे रहे हैं । धाकड़ ने पत्र में बताया कि पूर्व में महादेव मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्थाओं में व्यवधान उत्पन्न करने के संबंध में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा मंदिर ट्रस्ट के समर्थन में 6 नवंबर को स्थगन आदेश भी जारी किया है लेकिन कुछ लोग न्यायालय की अवमानना करने से बाज नहीं आ रहे हैं । मंदिर ट्रस्ट ने धरना प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर धरना प्रदर्शन रोकने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है की बीते गुरुवार को भी तिलस्वा के ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौप गांव का नाम बदनाम कर कुछ लोगो द्वारा तिलस्वा शिवरात्रि के मेले में व्यवधान पैदा करने का ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। उधर तिलस्वां महादेव मंदिर प्रांगण में भी मंदिर ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है । अनशन तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट हटाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES