भीलवाड़ा । राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला मे विद्यालय के स्वयंसेवक (वालियन्टर्स) का एक दिवसीय प्रशिक्षण संस्था प्रधान सीमा नुवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संदर्भ व्यक्ति प्रेम शंकर जोशी उप प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि विद्यालय स्वयंसेवक(वॉलियन्टर्स)को शिक्षक, शिक्षार्थी, और अभिभावकों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बनना है। उन्हें विद्यालय और अभिभावको के साथ निरंतर संपर्क में रहते हुए घर पर बालकों के अध्ययन की समुचित व्यवस्था करवाने का महत्वपूर्ण दायित्व निर्वहन करना है। प्रशिक्षण में वॉलिंयन्टर भंवरलाल छीपा, देवराज जाट, शिव नारायण सोडाणी, घनश्याम छीपा, रामपाल टेलर ने प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए विद्यालय एवं बालकों के हित में समुदाय के साथ जुड़ाव रखते हुए बालकों को सीखने सिखाने में सहयोग करने का वचन दिया।