भीलवाड़ा । शहर में रविवार अल सुबह शिवनगर में हुई एक सनसनीखेज वारदात से दहशत फ़ैल गई । घर में घुसकर हमलावर ने महिला का चाकू से गला रेत दिया । इस मामले में सुभाष नगर थाना पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है और महिला का महत्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है । सुभाष नगर थाना पुलिस के अनुसार शिवनगर में रविवार अलसुबह 4 बजे 40 वर्षीय आशा कंवर पत्नी शैतान सिंह के घर में एक बदमाश घुसा और उसने महिला पर चाकू से हमला करते हुए उसका गला रेत दिया । हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां आईसीयू में महिला का उपचार जारी है । वारदात के समय महिला की बेटी घर में थी । जब शोर शराबा हुआ तो बेटी और पड़ोसी वहां दौड़ कर पहुंचे इस दौरान हमलावर वहां से फरार हो गया । आरोपी की पहचान अजमेर निवासी 29 वर्षीय नवीन के रूप में हुई । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । वही पुलिस ने एक संदिग्ध को भी डिटेन किया है । हमला किस कारण हुआ है इसका भी पता लगाया जा रहा है । महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और जिला अस्पताल में इलाज जारी है ।


