(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राओं ने 19 मेडल जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम करने में कामयाब रही। संस्था निदेशक शिशुपाल यादव ने बताया कि कॉलेज की 9 छात्राओं ने अलग-अलग खेलों में 15 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीतकर कॉलेज व क्षेत्र का मान बढाया है। इस अवसर पर शनिवार को महाविद्यालय परिवार की ओर से मेडल जीतने वाली बालिकाओं को खुले वाहन में बैठाकर डीजे के साथ कस्बे के मुख्य बाजार से जुलुस निकाला। इस दौरान दुकानदारों ने बालिकाओं का जगह-जगह साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। एथलेटिक्स में जिया जाट व पूजा देवी का आल इण्डिया टीम में चयन हुआ हैं। वही गुड्डी यादव, टीना यादव, मनीषा सिरोहिवाल, मोनिका गुर्जर का आल इंडिया नेटबाल व निशा जाट, सुनीता गुर्जर का बेस्ट जॉन खो-खो में चयन हुआ हैं। संस्था निदेशक शिशुपाल यादव ने मेडल जीतने वाली प्रतिभागी जिया, पूजा देवी, कविता मीणा, पलक, सोनिया, रीतू, महिमा जाट, निकिता कंवर, महिमा चौधरी आदि को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अनिल स्वामी, प्रहलाद सैनी, राकेश चौधरी, उमेश लाटा, सुनीता यादव, रिंकू स्वामी, संदीप स्वामी, नीतू यादव, सुनील शर्मा आदि स्टाफ मौजूद रहा।