Homeराजस्थानजयपुरअंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में एसएचएम कॉलेज रही विजेता

अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में एसएचएम कॉलेज रही विजेता

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल| राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सोमवार को आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता में श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज ने अपना दबदबा कायम करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित इस भव्य खेल उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोटपुतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, एसडीएम दिनेश शर्मा, तहसीलदार अनिल कुमार और निदेशक शिशुपाल यादव ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला मेज़बान श्रीमती हेमलता मेमोरियल (एसएचएम) गर्ल्स पीजी कॉलेज और श्रीमती नारायणी देवी महाविद्यालय बहरोड़ के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल मैच में एसएचएम गर्ल्स कॉलेज की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, जबकि नारायणी देवी महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह के दौरान खेल बोर्ड प्रतिनिधि डॉ. करण सिंह चौधरी और निदेशक शिशुपाल यादव ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व आयोजित महिला वर्ग की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में भी श्रीमती हेमलता मेमोरियल कॉलेज की टीम ही विजयी रही थी। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आरपीएस पल्लवी, बासदयाल थानाप्रभारी रजनी चौधरी, प्राचार्य सुनीता यादव सहित राकेश चौधरी, सुमन यादव, मनीषा चौधरी, मैच रेफरी राकेश शर्मा, महेंद्र, पीटीआई कमलेश मीणा, कोच मनीषा जाट, मनीष स्वामी, अशोक यादव, रिंकू स्वामी, प्रहलाद सैनी, उमेश लाटा, नीतू यादव और तेजेंद्र पांचाल सहित अनेक गणमान्य लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES