( रमेश चंद्र डाड)
आकोला / स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती सिंगोली चारभुजा में भगवान सिंगोली चारभुजा नाथ की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली। भंडारी सुरेंद्र पाराशर ने बताया कि पुजारी शंभूलाल पाराशर द्वारा चारभुजानाथ का दुग्धाभिषेक कर विशेष आकर्षक श्रृंगार किया। पुजारी परिवार द्वारा बैवाण सजा चारभुजानाथ को गाजे-बाजे के साथ मुख्य मार्गों से भ्रमण कराया। कस्बावासियों द्वारा भगवान का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा गणेशकुमार सोनी, मोहितकुमार सोनी, किशनकुमार सोनी के आवास पर पहुंची, जहां सोनी परिवार द्वारा चारभुजानाथ की अगवानी में पग बरना बिछाते हुए पुजारी परिवार का स्वागत किया। संध्या वेला में चारभुजानाथ को भोग लगा प्रसाद वितरित कर गाजे-बाजे के साथ निज धाम पहुंचाया। शोभायात्रा में मंदिर प्रबंधक अर्जुनसिंह सौलंकी, भंडारी सुरेंद्र पाराशर, रतनलाल सोनी, नाथूलाल सोनी, जगदीशचंद्र सोनी, लादूलाल सोनी, अशोककुमार सोनी, अखिलेश पाराशर, चतुर्भुज टेलर, सत्यनारायण मुंदड़ा सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।