ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|आगामी 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती से पूर्व विप्र फाउण्डेशन चित्तौड़गढ़ द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा का विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के नेतृत्व में टीम द्वारा सीकेएसबी बैंक के बाहर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा ने बताया की शोभायात्रा के दौरान विधायक आक्या ने आराध्य भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव शोभायात्रा में श्रद्धा व भक्ति के महासागर मे सहभागिता निभाते हुए भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन व आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया, अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, शैलेन्द्र झंवर, विश्वनाथ टांक, नवीन पटवारी, गोपाल जाजु, कमलेश आमेरिया, गोपाल शर्मा, फतहलाल भड़कतिया, दशरथ मेेनारिया, रवि मेनारिया, सुरेेन्द्र गील, सुनील लढढा, राजेश मोची, प्रदीप बोहरा, कमल अग्रवाल, कैलाश पायक, जगदीश मण्डोवरा, नानालाल मेनारिया, राजेश शर्मा, पींटू मोदी, रेणु मिश्रा, रेखा शक्तावत, दिपक वर्मा, पंकज लोठ, पंकज सेन, कमल बिलोची, राहूल डिरा, पींटू मीणा, भागीरथ मीणा, नन्द लाल रेगर, ओमप्रकाश लोठ, दीनदयाल भारद्वाज, पूर्णेश जैन, शुभम न्याति, कन्हैया लाल माली उपस्थित थे।