मुकेश खटीक
मंगरोप।रीको ग्रोथ सेंटर स्थित सांई सखी फैक्ट्री में रविवार देर शाम एक हृदय विदारक हादसा हो गया। फैक्ट्री में कार्यरत 23 वर्षीय श्रमिक दीपक सिंह पुत्र जोरावर सिंह दरी को अचानक करंट लग गया। गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुँची, परिजन,समाजजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए।आक्रोशित ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा इंतजामों की कमी और लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने मांग रखी कि मृतक आश्रित परिवार को उचित मुआवजा राशि,पत्नी को नौकरी और आने वाले बच्चे की शिक्षा-भविष्य की गारंटी दी जाए।ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद से ही फैक्ट्री प्रबंधन मौके से नदारद हो गया ।यहां तक कि अन्य मजदूरों को भी फैक्ट्री से बाहर निकलने नहीं दिया गया ।इससे परिजनों और ग्रामीणों में भारी रोष है।प्रदर्शनकारी लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन मुआवजे की घोषणा नहीं करता और फैक्ट्री प्रबंधन जिम्मेदारी नहीं लेता,तब तक आंदोलन जारी रहेगा।मृतक दीपक सिंह की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व ही हुई थी। इस समय उसकी पत्नी 8 माह की गर्भवती है। दीपक परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों का कहना है कि अब परिवार की जिम्मेदारी गर्भवती पत्नी और आने वाले बच्चे पर आ गई है, ऐसे में सरकार और प्रशासन को तत्काल मदद करनी चाहिए।ग्रामीणों की मांग ने है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा राशि मिले विधवा पत्नी को सरकारी या फैक्ट्री में रोजगार दिया जाए जिससे वह परिवार का भरण पोषण कर सके एवं आने वाले बच्चे की शिक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी तय हो।फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो।हादसे के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।प्रदर्शन को देखते हुए फैक्ट्री प्रबंधन ने स्वरूपगंज चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया। रविवार देर रात तक लोग न्याय और मुआवजे की मांग पर डटे रहे ।