Homeराजस्थानकोटा-बूंदीरेलगांव बालिका स्कूल में घटिया निर्माणकार्य पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

रेलगांव बालिका स्कूल में घटिया निर्माणकार्य पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

इंजीनियर रवि मीणा

कोटा: स्मार्ट हलचल|बालिका स्कूल मे ऊर्जा मंत्री हीरालाल जी नागर के मनोनीत प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लोकेश तिवारी को ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया लोकेश तिवारी ने बताया की नवनिर्मित बिम ठोकर मारने से ही उखड़ गया बिम को हाथ से हिलाने पर ही बरबरा कर गिर गया, मैंने jen एवं Aen को फोन करके घटिया निर्माण कार्य की जानकारी दी और स्कूल में कक्षा कक्ष में हो रही घटिया निर्माण को रूकवाकर जांच कराने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि निम में रेत सीमेंट की जगह मिटटी एवं ख़ाल की रेत भरी गई है । पंचायत समिति सदस्य विजया लक्ष्मी तिवारी का कहना है कि यह बच्चों के भविष्य का मामला है बच्चों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं , गत दिनों पहले पीपलोदी वाली घटना ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया था, ऐसा नहीं हो जो ऐसी घटना दोबारा दोहराई जाए, निर्माण इतना घटिया है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है! इसे पूरा जमीन दोज कर पुनर्निर्माण की आवश्यकता है, ऊर्जा मंत्री माननीय हीरालाल जी नागर से निवेदन है की विजिलेंस टीम गठित कर रेलगांव बालिका स्कूल की गुणवत्ता की जांच हो दोषी अधिकारी एवं संवेदक से वसूली की जावे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जावे ग्रामीण पूर्व सरपंच धर्मचंद मीणा एवं सुरेंद्र मालव का कहना है कि निम में भी रेत सीमेंट की जगह खाल की रेत मिटटी भरी गई है चुनाई में भी रेत सीमेंट की जगह डस्ट का प्रयोग किया गया है ठेकेदार को बोलने पर बदतमीजी पर उतारू होता है ठेकेदार ने जब से निम डाली है तब से ही नीम में मिट्टी खाल की रेत बरकर डस्ट से चुनाई किया यह बहुत घटिया कार्य किया है! ग्रामीण भारत मीणा सहकारी अध्यक्ष लोकेश मालव पूर्व सरपंच धर्मचंद मीणा मोहनलाल मीणा सुरेंद्र मालव चेतराम मीणा दिनेश सुमन आदि ग्रामीण मौजूद थे!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES