स्मार्ट हलचल गजानंद जोशी
पंडेर,भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र से गुरुवार को महाकुंभ में स्नान करने जा रहे यात्रियों की इकोकार का अजमेर जयपुर हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट हुआ,जानकारी के अनुसार हाईवे पर टायर फटने से रोडवेज बस एक्सीडेंट होने से कार में सवार सभी आठ नौजवानो की मौके पर मौत हो गई,कोटडी क्षेत्र के बडलियास मुकुंदपुरा एवं आसपास के रहने वाले हैं साथ ही,इनमें एक रेलवे कर्मचारी भी शामिल है सभी मुर्तको के शव दूदू जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गये थे,इधर जब हादसे की खबर कोटडी क्षेत्र बडलियास मुकुंदपुरा पहुंची तो वहां अफरा तफरी के बीच गम का माहौल हो गया,क्षेत्र में जिस किसी ने यह दुखद घटना सुनी व दंग रह गया मृतक के परिवारजन मौके के लिए रवाना हुए,इसी बीच जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा ने जयपुर से घटना की जानकारी ली और लिखा क्षेत्र के 8जवानों की मृत्यु की खबर बहुत दुखद एवं दुर्भाग्यपुण है,ईश्वर दिवगत आत्मा को शांति प्रदान करें परिजनों को सबल प्रदान करें मेरी संवेदना परिवार जनों के साथ है ईश्वर उन्हें दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें।