Homeभीलवाड़ापिता ने जिंदा बेटी का मृत्यु भोज रखा, छपवाई शोक पत्रिका

पिता ने जिंदा बेटी का मृत्यु भोज रखा, छपवाई शोक पत्रिका

सांवर मल शर्मा
आसींद । दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चे को काफी नाजों से पालते हैं. मां बच्चे को अपने गर्भ में नौ महीने पालती है. पिता उसकी जरुरत की हर चीज का ध्यान रखता है. बच्चों की छोटी- बड़ी जरूरतो को पूरा करने में ही मां-बाप की तो उम्र गुजर जाती है लेकिन कुछ बच्चे इतने त्याग के बाद मां-बाप का दिल दुखा देते हैं. मामला राजस्थान के ब्यावर जिला के बदनोर तहसील का मामला है जहां परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया तो परिजनों ने बेटी को मरा घोषित कर दिया बेटी घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली माता-पिता ने घर वापस ले जाने के दौरान बेटी विमला कुमारी ने अपने पिता जगदीश कुमार प्रजापत घर जाने से मना कर दिया पिता जगदीश प्रजापत गुस्सा होकर जीते जी बेटी का शोक संदेश छपवा दी बदनोर की एक लड़की ने गैर समाज के प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली, जब पुलिस ने उसे पकड़ा और मां-बाप के सामने पेश की गई तो उसने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया इसलिए इसे पिता इतना आहत हुआ की बेटी को मरा हुआ मान लिया और पिता ने शोक पत्रिका छपाई और मृत्यु भोज कर दिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES