Homeराज्यउत्तर प्रदेशदेहाती फिल्म "दिल चुरा के" की शूटिंग का विधिवत शुभारंभ

देहाती फिल्म “दिल चुरा के” की शूटिंग का विधिवत शुभारंभ

सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|देवबन्द क्षेत्र के गांव साधारणपुर में देहाती फिल्म “दिल चुरा के” की शूटिंग का कैमरे की पूजा कर नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे गांव साधारणपुर में पहुंचे देहाती कलाकारों को देखने के लिए दर्शकों में उत्साह का माहौल बना रहा और दर्शक सेल्फी खिंचवाते नजर आए। फिल्म गांव देहात में प्रेक्टिस कर रहे एक डॉक्टर के जीवन पर आधारित है जो अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना जैसे काल में भी जनमानस की सेवा कर चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देते हुए आमजन की जान बचाता है और अपने स्वभाव और कार्य के प्रति लग्न से वह सभी का दिल जीत लेता है जिसे गांववाले उसे धरती के भगवान की उपमा देते हैं। अभिनेता शिवम साधारणपुर व अभिनेत्री वंशिका हसुपुर फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस दौरान डायरेक्टर मितवा मेहर, कैमरामेंन व प्रोड्यूसर स्टार फिल्म स्टूडियो अभय सिंह, अभिनेत्री महिमा चौधरी, नीलम मेहरा, ज्योति शर्मा, कॉमेडी किंग जोली बाबा, एसडी गौतम पत्रकार, सोराज सिंघानिया, विशाल त्यागी, भीमा, राकेश राणा, अक्षय कुमार, दिनेश कांगड़ा, मितवा मेहर व बिनेश समेत आदि कलाकार मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES