Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा पुलिस लाइन में हुआ 10 मीटर शूटिंग रेंज का शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय...

भीलवाड़ा पुलिस लाइन में हुआ 10 मीटर शूटिंग रेंज का शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय लेवल की है रेंज और हथियार

वशिष्ठ शर्मा

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस लाइन में यूआईटी के सहयोग से 34 लाख रु की लागत से तैयार की गई शूटिंग रेंज का शुभारंभ गुरुवार शाम को हुआ । जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी धर्मेंद्र सिंह, विधायक अशोक कोठारी और पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया ने फीता काटकर नवनिर्मित शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया । इस रेंज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया गया है जिसमे हथियार और इंस्ट्रूमेंट्स भी ओलंपिक लेवल के है जिसकी रेंज 10 मीटर है जिसमे 10 रेंज बनाई गई है । रेंज में पुलिस कर्मियों के साथ साथ बच्चे भी इसमें प्रेक्टिस कर सकेंगे, तकनीकी कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही यहां प्रेक्टिस शुरू की जाएगी । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा की इस शूटिंग रेंज से अन्य जिलों के एसपी को भी प्रेरणा मिलेगी और वहां भी इस तरह की रेंज एडॉप्ट की जाएगी । भीलवाड़ा पुलिस लाइन में शूटिंग रेंज बनने से पुलिस कर्मियों को काफी फायदा मिलेगा । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा की इस शूटिंग रेंज में जो भी बच्चे और पुलिसकर्मी प्रेक्टिस करेंगे उनके काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे । उद्घाटन समारोह के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस कार्मिक मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES