वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस लाइन में यूआईटी के सहयोग से 34 लाख रु की लागत से तैयार की गई शूटिंग रेंज का शुभारंभ गुरुवार शाम को हुआ । जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी धर्मेंद्र सिंह, विधायक अशोक कोठारी और पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया ने फीता काटकर नवनिर्मित शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया । इस रेंज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया गया है जिसमे हथियार और इंस्ट्रूमेंट्स भी ओलंपिक लेवल के है जिसकी रेंज 10 मीटर है जिसमे 10 रेंज बनाई गई है । रेंज में पुलिस कर्मियों के साथ साथ बच्चे भी इसमें प्रेक्टिस कर सकेंगे, तकनीकी कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही यहां प्रेक्टिस शुरू की जाएगी । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा की इस शूटिंग रेंज से अन्य जिलों के एसपी को भी प्रेरणा मिलेगी और वहां भी इस तरह की रेंज एडॉप्ट की जाएगी । भीलवाड़ा पुलिस लाइन में शूटिंग रेंज बनने से पुलिस कर्मियों को काफी फायदा मिलेगा । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा की इस शूटिंग रेंज में जो भी बच्चे और पुलिसकर्मी प्रेक्टिस करेंगे उनके काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे । उद्घाटन समारोह के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस कार्मिक मौजूद थे ।