Homeराष्ट्रीयनजफगढ़ इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 लोगों की मौत

नजफगढ़ इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 लोगों की मौत

दिल्ली के नज़फगढ़ इलाके में दिनदहाड़े शूटआउट का मामला सामने आया है . इलाके के एक सैलून में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. घटना में गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई. सैलून में हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे पुलिस को नजफगढ़ के इंदिरा पार्क इलाके में स्थित यूनिसेक्स सैलून में एक युवक को गोली मारने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को पता चला कि घायल को अस्पताल लेकर गए हैं। तभी पुलिस को मोहन गार्डन में स्थित तारक अस्पताल से दो युवकों को गोली मारे जाने के बाद भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि दोनों युवकों को नजफगढ़ स्थित एक सैलून में गोली मारी गई है और एक परिचित नीरज घायलों को लेकर तारक अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ साथ क्राइम और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। फोरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य हासिल किए। छानबीन में पुलिस को पता चला कि नांगली सकरावती के रहने वाले सोनू और आशीष शुक्रवार दोपहर इंदिरा पार्क स्थित सैलून में आए थे। इसी दौरान हथियार बंद बदमाश सैलून के अंदर घुसे। बदमाश ने आशीष के सिर में तीन और एक सीने में गोली मारकर फरार हो गए। वहीं इस दौरान सोनू बाहर निकल गया था, जिसे बदमाशों ने बाहर में पीछे से सिर में गोली मार दी।

सीसीटीवी में क्या दिखा?

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि पीले रंग की हुडी पहना एक युवक घुटने पर बैठे हुए शख्स पर बंदूक से ताबड़तोड़ गोलियां दाग रहा है. कुछ पलों में ही वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पीड़ित हमलावरों से गुहार लगा रहा है लेकिन युवक ने उस पर बिना रहम किए ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं. जबकि दूसरा शख्स बेखौफ बंदूक लहराते हुए बाहर निकल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES