सूरौठ। स्मार्ट हलचल| गांव जगनत्था में महिलाओं पर गंदी फब्तियां कसने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने परचूने की दुकान करने वाले दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल दुकानदार भगवान सिंह जाटव को सूरौठ के राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हिंडौन के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में घायल दुकानदार के भाई ने हिंडौन अदालत में इस्तगासा दायर किया है। जगनत्था निवासी सबरी सिंह जाटव पुत्र भूर सिंह जाटव ने इस्तगासे में उल्लेख किया है कि उसका भाई भगवान सिंह जाटव गांव में स्थित अपनी परचूने की दुकान पर बैठा हुआ था तभी जगनत्था के ही शिब्बो जाटव, सौरभ जाटव एवं आकाश जाटव वहां आए तथा उनकी बहन बेटियों पर गंदी फब्तियां कसने लगे। जब भगवान सिंह जाटव ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने भगवान सिंह के साथ भी गाली-गलौज की। इसके पश्चात सभी आरोपी अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर एक राय होकर आए तथा भगवान सिंह जाटव पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।शोर सुनकर जब सबरी सिंह मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने सबरी सिंह के साथ भी लात घूंसो से मारपीट की। प्रार्थी के भाई विकेश जाटव की पत्नी जब बीच बचाव में आई तो आरोपियों ने चुटिया पकड़कर उसे जमीन में घसीटा तथा बेअदब कर दिया। इस्तगासे में आरोप लगाया गया है कि आरोपी भगवान सिंह की दुकान के गल्ले से 2240 रुपए की नकदी को भी ले गए। इसके अलावा एक महिला के सोने के फूल को भी चुरा ले गए।


