सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती गेंदलिया गांव में शुक्रवार दोपहर को खेतों में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलने से आग तेजी से फैलने लगी, सुचना पर पहुंची दो दमकलों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग की चपेट में आने से पेड़ पौधे व अन्य सामान जलकर राख हो गए । जानकारी के अनुसार गेंदलिया गांव में ज्वाला सिंह राणावत, लक्ष्मण सिंह राणावत, गंगा रेगर, रामेश्वर रेगर सहित 5-6 अन्य खेतों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों की ममद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते आग फैलने लगी, इस पर ग्रामीणों ने दमकल को इसकी सूचना दी, सूचना पर पहुंची दो दमकलों ने ग्रामीणों की मदद से दो-दो राउंड करके बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, तब तक आग की चपेट में आने से पेड़ पौधे व सामान जलकर राख हो गया ।।