Homeभरतपुरशॉर्ट सर्किट से कच्चे घर में आग लगी: बाइक समेत घरेलू सामान...

शॉर्ट सर्किट से कच्चे घर में आग लगी: बाइक समेत घरेलू सामान जला, बाल बाल बचे बुआ भतीजा ,एक घंटे में पाया काबू

लुकमान शाह

थांवला।स्मार्ट हलचल/कस्बे ग्राम पंचायत कोड में सिपाहियों की ढाणी रविवार की रात करीब 11 बजे अचानक अज्ञात कारणों से रहवासी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे घर में रखे बाइक समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। कच्चे घर में सो रहे दो सदस्य झुलस गए।गांव निवासी लाला खान ने बताया कि वह सिपाहियों की ढाणी में बीती रात करीब 11 बजे नींद की आगोश में सोए हुए थे अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग धधक उठी झोपड़ी में सो रहे असलम खान देशवाली उसकी बुआ सुगरा बानो आग के शिकार हो गए जिस से उसके हाथ पैर झुलस गए
जिसकी प्राथमिकी थाना थांवला में दर्ज करवाई गई। आग को देख अपने परिवार को आग से बचा कर बाहर निकाला। लेकिन अन्य सामान बाहर निकालने से पहले आग विकराल हो गई। इससे छप्पर से बने घर में मोटरसाइकिल बाजरा यूरिया एवं घर में प्रयोग होने वाले समेत सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
आग की लपटों को देख आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे और करीब 1 घटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक सामान जल चुका था। लाला खान ने प्राथमिकी में संपूर्ण घटना के साथ मोटरसाइकिल बाजरा यूरिया एवं घर में प्रयोग होने वाले नित्य उपयोगी की वस्तुओं को मिलाकर करीब 1लाख 5 हजार रुपए का नुकसान होना बताया गया प्राथी ने उक्त घटना को शॉट सर्किट से होना बताया। समाजसेवी बिहारी दास भाटी ने बताया कि उक्त परिवार BPL हे ओर गरीब भी इसको मध्य नजर रखते हुए सरकार को मदद करनी चाहिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES