पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/कस्बे के राजमार्ग स्थित टीवीएस शोरूम में बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग का पता तब चला जब दुकान के अंदर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। सूचना पर पहुंची दमकल ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर स्थित टीवीएस शोरूम शिव शक्ति टीवीएस में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देर रात आग लगने का पता जब पता चला, जब लोगों की नजर दुकान के बाहर आती आग की लपटों पर पड़ी। कुछ ही देर में बाहरी हिस्से से धूऐं के गुब्बार के साथ-साथ आग की ऊंची-ऊंची लपटे दिखाई देने लगी। सूचना पर दमकल कर्मियों के आने से पहले दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।