सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में चौधरियास रोड़ पर स्थित फार्म हाउस पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, आग की चपेट में आने से ड्रिप सिस्टम के पाइप सहित पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए । पानी के टैंकरों व दमकल की मदद से बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, सुचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची । एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि रविवार सुबह चौधरियास रोड पर स्थित हैप्पी बन्ना के फार्म हाउस पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, आग की चपेट में आने से वहां रखे करीब 5-10 बीघा के ट्रिप सिस्टम के पाइप आग की चपेट में आ गए, पाइप के जलने से आसमान में काले धुएं का अंबार लगा, जिसे देखकर ग्रामीण व आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों ने पहले पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाने के चलते भीलवाड़ा दमकल विभाग को सूचना दी, भीलवाड़ा से पहुंची एक दमकल व चार-पांच पानी के टैंकरों की मदद से बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, आग की चपेट में आने से ड्रिप सिस्टम के पाइप सहित पेड़ पौधे व कई छोटे बड़े जीव जंतु आग में जल गए, सूचना पर सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर मौके पर पहुंचे, वही पटवारी, नायब तहसीलदार को भी इसकी सूचना दी गई ।