खाद के लिए हाहाकर,ध्यान नही दे रहे है जिम्मेदार
माण्डलगढ़ क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी,स्टॉक होने के बावजूद दुकानदार नही दे रहे है खाद,खाद के अभाव में समितियों पर पसरा है सन्नाटा
(केसरीमल मेवाड़ा)
माण्डलगढ़/स्मार्ट हलचल/विधानसभा क्षेत्र में किसानों द्वारा रबी की बुवाई कर दी गई है लेकिन वर्तमान में किसानों को बोई गई फसलों में पर्याप्त खाद उपलब्ध नही होने के कारण किसानों को खाद लेने के लिए मारे-मारे फिरना पड़ रहा है लेकिन खाद नही मिल पा रहा है। कही पर थोड़ा बहुत मिल भी रहा है तो ऊंचे दाम व दुकानदार की मनमानी से मिनी किट जोड़कर किसानों की जेबें ढीली की जा रही है। क्षेत्र की समितियों में खाद के अभाव में सन्नाटा पसरा हुआ है किसान समितियों के चक्कर काट रहे है व निराश होकर बिना खाद लिए लौट रहे है। उधर कई दुकानदारों द्वारा खाद की ब्लैकमेलिंग करने की जानकारी किसानों द्वारा मिल रही है। खाद का गोदामो में स्टॉक होने के बावजूद अधिक राशि वसूलने के चक्कर मे दुकानदारों ने स्टॉक कर रखे है। किसान रामलाल मीणा, लादूलाल माली सहित अन्य किसानों ने सरकार के जिम्मेदार उपखण्ड़ अधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारी व नुमाइंदों से मामले में दखल देकर क्षेत्र के किसानों को वाजिब दर से खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। वर्तमान में दो सौ सत्तर रुपये में मिलने वाले यूरिया खाद के एक बैग के किसानों से 350 रुपए तक वसूले जा रहे है व मजबूरन किसानों को यह राशि देकर खाद लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है।