जे पी शर्मा
बनेड़ा – कस्बे के रेगर मौहल्ला क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को एक घर में शोर्ट सर्किट में लगी आग से घरेलू सामान जल गया आग पर मौहल्ला वासियों द्वारा काबू पाया गया
दिवान चेतन चौधरी ने बताया कि कस्बे के रेगर मौहल्ला में रहने वाले रामपाल पिता कजोड रेगर के घर बिती रात्रि को शोर्ट सर्किट के कारण लगी आग से कपड़े, बिस्तर, सहित घरेलू सामान जल गया आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौहल्ला वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका ।