Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनिवाई उपखण्ड क्षेत्र में 35 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी-विशेष गहन...

निवाई उपखण्ड क्षेत्र में 35 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी-विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR ) कार्यक्रम में लापरवाही पर एसडीएम ने मांगा जवाब

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक.निवाई।स्मार्ट हलचल|भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR ) कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर 35 बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम निवाई प्रीति मीणा ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
उपखण्ड अधिकारी निवाई प्रीति मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर निवाई विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 दिसंबर तक बीएलओ द्वारा परिगणना प्रपत्र वितरित कर संबंधित निर्वाचकों से भरवाकर संकलित करके उन्हें डिजिटाइजेशन किया जाना है। लेकिन कुछ बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अभी तक पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रगति नहीं की है। जिस पर बीएलओ प्रेम सुंदर बैरवा, प्रहलाद बैरवा, देवेन्द्र सिंह नाथावत, पवन कुमार वर्मा, बृजमोहन मीणा, बनवारी लाल यादव, महेश कुमार सिंहल, हनुमान मीणा, खेमराज सिंह, ताराचंद जाट, हनुमान मीणा, शिवराज मीणा, मुकेश गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, राजेश विजय, मोरपाल गुर्जर, नंदकिशोर जांगिड, देवराज बैरवा, रामसहाय बैरवा, लखपत राम गुर्जर, कैलाश चंद मीणा, मणिशंकर पारीक, रामनारायण जाट, कन्हैयालाल बैरवा, रजनीश वर्मा, पांचूलाल बैरवा, बाबूलाल महावर, सीताराम मीणा, सुशीलकांत दाधीच, अरविंदकुमार त्रिपाठी, केदार गुर्जर, दयाराम गुर्जर, कमल चौधरी, विनोद बैरवा व जयकिशन गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अधोहस्तरकर्ता द्वारा जारी नोटिस पर प्रगति रिपोर्ट में धीमी गति व लापरवाही बरतने बाबत स्पष्टीकरण मांगा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES