सूरौठ। स्मार्ट हलचल|कृषि विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को सूरौठ क्षेत्र में खाद्य बीज की कई दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्याप्त दस्तावेज नहीं पाए जाने पर चार दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस दिए गए। कृषि विभाग हिंडौन के सहायक निदेशक सियाराम मीणा एवं कृषि अधिकारी यतीश शर्मा ने कस्बा सूरौठ एवं आसपास के गांवों में पहुंच कर विभिन्न खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में खाद पाया गया। कृषि अधिकारियों ने किसानों से कहा कि वे आवश्यकता अनुसार खाद की खरीद करें। कृषि अधिकारियों ने बताया कि एक बीघा खेत में 20- 25 किलोग्राम यूरिया प्राप्त होता है। कृषि अधिकारियों ने खाद बीज की दुकानों पर मौके पर मिले किसानों को पोस मशीन से खाद दिलवाया। कृषि अधिकारियों ने खाद बीज विक्रेताओं को उचित दर पर खाद बेचने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि सूरौठ क्षेत्र की चार दुकानों पर पर्याप्त दस्तावेज नहीं पाए गए जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।


