राहुल गर्ग
भीलवाड़ा में 7 बजते ही जहां कर्फ़्यू लग जाता है वही 7 बजे बाद के नजारे से आपको रूबरू करवाते है जिन्हें प्रशासन का कोई ख़ौफ़ नही जहां हम बात कर रहे है कोतवाली क्षेत्र के सिंधुनगर के हेमू सर्किल की जहाँ किराना की दुकान हो या मोबाइल या प्रोविजन स्टोर इन्हें पुलिस का कोई ख़ौफ़ नही वही सूचना केन्द्र पर भी दुकाने खुली हुई नजर आई साथ ही नागौरी गार्डन स्थित मोबाइल कवर की शॉप व एयरटेल ऑफिस आधे शटर में खुले नजर आए वही स्टाइल संबंधित की शॉप भी बेसमेंट में खुली नजर आई साथ ही कंट्रोल रूम के पास की दुकानों के यह हालात थे कि जैसे ही चेतक बन्द करने के लिए निकलती है तो दुकानदार बाहर से शटर लगाते हुए नजर आते है जबकि अंदर दुकान मालिक मौजूद रहते है ।।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |