भीलवाड़ा । पिछले 7 दिनो से श्याम विहार कॉलोनी के गेट के बाहर शराब ठेका खोलने का विरोध जारी है जो सोमवार को और ज्यादा भड़क गया । क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की ओर शराब ठेका हटाने की मांग की, नही हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी और पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा । लोगो ने आरोप लगाया की पहले से यहां 100 मीटर की दूरी पर एक ठेका खुला हुआ है दूसरा ठेका 200 मीटर की दूरी पर है और अब तीसरा ठेका अवैध रूप से कॉलोनी के गेट के बाहर खोल दिया गया है । आबकारी विभाग ने कॉलोनी को शराब मंडी बना दिया है इससे कॉलोनी के बच्चो और महिलाओ पर बुरा असर पड़ रहा है । पिछले 7 दिन से इस शराब ठेके का क्षेत्रवासी विरोध कर रहे है लेकिन ठेके को अभी तक नही हटाया गया है जिससे लोगो में और ज्यादा आक्रोश बढ़ गया और केलेट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की । पूर्व विधायक अवस्थी ने बताया की जिला कलेक्टर और आबकारी विभाग सहित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया है । अधिकारियों ने जल्द ही यानी दो दिन में इस ठेकें को हटाने का आश्वासन दिया है ।