ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चार्तुमास शुरू होते ही चित्तोड़ शहर में जैन समाज मे तपस्या का झड़ी लगना शुरू हो गया है, शहर में बिराजित साधु संतों के सानिध्य में जैन श्रावक श्राविकाओं द्वारा तपस्या कि जा रही है। शहर के उपनगरीय क्षेत्र सेन्थी में भी तपस्वियों द्वारा लगातार 9-11 उपवास की तपस्या की जा रही है।
श्रमण संघ सेन्थी द्वारा संघ के संघ के अध्यक्ष 11 उपवास के तपस्वी अनिल पोखरना एवं 9 उपवास के तपस्वी नरेंद्र कुकड़ा का सोमवार को सेन्थी श्रमण संघ के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीलाल चण्डालिया एव संरक्षक ऋषभ सुराणा, अभय संजेती, वीरेंद्र कुमार पगारिया एव मंत्री ओम जैन, कोषाध्यक्ष रतन लाल संजेती, संयुक्त मंत्री धर्मवीर कोठारी, वर्धमान नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश सेठिया, कार्यकारिणी सदस्य पारसमल पोखरना, प्रवीण बोहरा आदि ने तपस्वियों का बहुमान किया गया।