काछोला 4 अगस्त – स्मार्ट हलचल/रविवार के दिन श्रावण महीने की अमावस्या तिथि व हरियाली अमावस्या के मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हो रही है. इस मौके पर कस्बे सहित धामनिया,राजगढ़,थलकला महादेव मंदिर में
हरियाली अमावस्या पर राजगढ़ शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा है।
महादेव की प्रतिमा पर विशेष श्रृंगार किया गया.सावन जैसे पवित्र माह में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व है।हरियाली अमावस्या के मौके पर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की गईं, हरियाली अमावस्या के मौक कस्बे के शिव मंदिरों में भगवान शिव पर विशेष अभिषेक किया गया,
शिव भक्त कपिल सुखवाल ने बताया कि जलाभिषेक व अनुष्ठान में 7 पंडितों पंडित आचार्य बनवारी जी,कमलेश जी उप आचार्य,भेरुलाल जी,नंदकिशोरजी,सुनील जी,
देवराज जी,अशोक जी,के सानिध्य में
शिव मंदिर में शिव भक्तों द्वारा बेल पत्र , दूध और शुद्ध जल से सहस्त्र धारा अभिषेक कर परिवार में सुख ,शांति व समृद्धि की कामना की जा रही है वहीं शिव प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया गया। वही हरियाली अमावस्या को आक धतूरा,बिल्व पत्र श्वेतकमल पुष्पों से प्रस्तर शिवलिंग का श्रृंगार कर पहली आरती के बाद मंदिर शिव भक्तों ने दर्शन किये। वहीं भगवान इंद्रदेव ने रिमझिम जल बरसा कर शिव भक्तों का पवित्रीकरण व मंदिर में जलाभिषेक किया गया।इस अवसर पर महेश सुखवाल,सूर्य प्रकाश सुखवाल,धर्मेंद्र सुखवाल,शुभम,अक्षत,सरोज सुखवाल,सीमा सुखवाल सहित आदि श्रद्धालु उपस्तिथ थे।