(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल|नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर 70 वार्डों के 70 मंदिरों में 70 अभिषेक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे इसमें सहभागी बन रहे हैं। आयोजन के पांचवे दिन महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में 3 वार्डों में कार्यक्रम सम्पन्न हुए। वार्ड 49 में रोकड़िया गणेश मंदिर शिवालय में, वार्ड 32 में वीर सावरकर चौक स्थित शिवालय एवं वार्ड 38 में मंगला चौक स्थित शिव मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ सहस्त्रधारा अभिषेक संपन्न हुआ। आचार्य योगेंद्र शास्त्री एवं सहयोगी पंडितों ने कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
अभिषेक के दौरान वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, सुभाष मंडल अध्यक्ष रितु शेखर शर्मा, कार्यक्रम संयोजक ओम पाराशर, सहसंयोजक पुनीत प्रताप सिंह, वार्ड 32 पार्षद आरती शेखावत, वार्ड 38 पार्षद मंजुदेवी हाड़ा, शक्ति केंद्र संयोजक सुभाष प्रजापत,
देवेंद्र हाड़ा, राजेंद्र शेखावत, मनोज माली, सत्यनारायण धोबी, अनिल काबरा ,राहुल पोरवाल, पंकज जाजू, दिनेश जागेटिया, दिनेश कुमार माली, चित्रा लोहानी, देवेंद्र बुला, राहुल मेहता, रमेश राठी, गोपाल तोषनीवाल, अमित सास्वत, राजकुमार सोनी,सहित अनेक वार्डवासी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।