भीलवाड़ा । श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल की मासिक बैठक का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया। यह बैठक नियमित रूप से प्रत्येक माह आयोजित की जाती है, जिसमें सामाजिक, स्वास्थ्य धार्मिक गतिविधियों से पूर्ण और महिला विकास से जुड़े विषयों पर ज्ञानार्जन से संबंधित चर्चा होती है। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती मधु मेडतवाल ने की तथा संचालन मंडल की मंत्री श्रीमती मधु लोढ़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती अंजना छाजेड़ उपस्थित रहीं, जिन्होंने “सर्वाइकल पेन से कैसे बचाव करें?” विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस समस्या के कारण, लक्षण, घरेलू उपाय तथा आवश्यक व्यायामों के बारे में बताया, जिससे महिलाओं को व्यावहारिक लाभ मिल सके। उनकी प्रस्तुति सरल, वैज्ञानिक और प्रेरक रही, जिसे उपस्थित सभी महिलाओं ने सराहा। सभी सदस्यों ने रुचिपूर्वक भाग लिया और प्रश्नों के माध्यम से संवाद को जीवंत बनाया। कार्य अध्यक्ष मंजू पीपाड़ा ने बताया कि इस प्रकार की जागरूकता भरी बैठकें महिलाओं को न केवल जानकारी प्रदान करती हैं, बल्कि एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का अवसर भी देती हैं। इस अवसर पर संरक्षिका सुनीता पीपाड़ा, ज्योति , पोखरणा ,रेखा डांगी नीलम नाहर , लक्ष्मी देवी पोखरणा प्रीति जैन, विमला खमेसरा,सरिता चौधरी, शीतल डांगी, सीमा डागी ,चंदना भंडारी, सविता बाबेल ,रचना पोखरणा ,नीलम सेठी, किरण सेठी, अंजू भंडारी, सहित कई बहने उपस्थित थी।