Homeराजस्थानजयपुर अलवरआसलपुर से खाटू श्याम निशाना यात्रा 27 फरवरी को

आसलपुर से खाटू श्याम निशाना यात्रा 27 फरवरी को

फाल्गुन आया रे, चलो श्याम के द्वार

अजय सिंह चिंटू

स्मार्ट हलचल,आसलपुर |ग्राम आसलपुर के श्री श्याम निशान यात्रा संघ के तत्वावधान में दिनांक 27 फरवरी 2023 को प्रातः 7:15 बजे श्री श्याम मंदिर आसलपुर से खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेगी। श्याम भक्त सुमित कुमावत ने बताया कि श्याम बाबा की अलौकिक झांकी के साथ निशान यात्रा 28 फरवरी खाटू धाम पहुंचेगी व बाबा के निशान चढ़ाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -