फाल्गुन आया रे, चलो श्याम के द्वार
अजय सिंह चिंटू
स्मार्ट हलचल,आसलपुर |ग्राम आसलपुर के श्री श्याम निशान यात्रा संघ के तत्वावधान में दिनांक 27 फरवरी 2023 को प्रातः 7:15 बजे श्री श्याम मंदिर आसलपुर से खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेगी। श्याम भक्त सुमित कुमावत ने बताया कि श्याम बाबा की अलौकिक झांकी के साथ निशान यात्रा 28 फरवरी खाटू धाम पहुंचेगी व बाबा के निशान चढ़ाएंगे।