बिजोलिया : राजभवानी वाटिका में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ा। कथावाचक महंत नंदकिशोर दास द्वारा अंतिम दिन प्रभु कृष्ण के शादियो के प्रसंग के साथ, सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथाएं सुनाई गई । कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समानता का संदेश दिया। कथा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।