श्री श्रीयादे मां जन्मोत्सव के 3 दिन पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
72 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ
रूप लाल प्रजापति
आसींद -स्मार्ट हलचल/जिले के आसींद सोडार ग्राम पंचायत मैं प्रजापति नवयुवक मंडल द्वारा श्री श्रीयादे जन्मोत्सव 3 दिन पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ प्रजापति नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापत ने बताया भीलवाड़ा रामसनेही हॉस्पिटल की टीम द्वारा रक्तदाताओं से रक्तदान 72 यूनिट रक्तदान संग्रह किया नवयुवक मंडल सचिव सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है युवाओं को रक्तदान जीवन में करते रहना चाहिए
बदनोर अध्यक्ष राजू गोवलिया ने कहा कि रक्तदान महादान है किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है राजू गोवलिया ने सभी रक्तदाताओं वे शिविर आयोजको को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी
कार्यकारणी के कोषाध्यक्ष मदन प्रजापत ने कहा कि रक्तदान के दौरान दी गई रक्त की एक बूंद किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है रक्तदाताओं का सम्मान किया गया प्रजापति समाज के नवयुवक कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार प्रजापत ने बताया रक्तदान सफल होने के बाद माता जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया श्री श्री यादें मां जयंती हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी 11फ़रवरी को धूमधाम से मनाएंगे !!
इस मौके पर रक्तदाताओं के नाम,नारायण प्रजापति, जग्गू प्रजापति, शंकर प्रजापति, उपाध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति, उपसचिव केदार प्रजापति, मोहन प्रजापति, अध्यक्ष राज कुमार, बदनोर अध्यक्ष राजू गोवलिया,गणेश प्रजापति, कैलाश प्रजापति, श्याम प्रजापति, भंवर प्रजापत, आशू राम प्रजापत, ओम प्रजापति आदि मौजूद थे।