भगवानपुरा ( 13 फरवरी 2021 ) (श्यामसुंदर सोनी ) भगवानपुरा कस्बे में शनिवार को श्री श्री यादे मां युवा संगठन भगवानपुरा के तत्वाधान में श्री यादे मां जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के व्यवस्थापक कालू प्रजापति ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उक्त कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । कार्यक्रम में शुक्रवार रात्रि को भगवानपुरा के पास स्थित झरना महादेव में बने यादे मां मंदिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया । भजन संध्या में श्री नारायण म्यूजिकल ग्रुप के सिंगर जेके के स्टार ने विरले भजनों की प्रस्तुतियां दी। लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर। दिया वही दूसरे दिन शनिवार सुबह भगवानपुरा में सभी समाज बंधुओं के द्वारा यादे मां की विशाल शोभायात्रा का आयोजन रखा गया । शोभा यात्रा ग्राम भगवानपुरा से प्रारंभ होकर झरना महादेव यादे मां मंदिर तक निकाली गई । शोभायात्रा में श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते नजर आए । इस अवसर पर नारायण प्रजापति गोविन्द प्रजापति सतु प्रजापति राजू पृजापति सहित कही लोग मौजूद रहे ।