सीकर: स्मार्ट हलचल/गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर शेखावाटी के प्रसिध्द धार्मिक स्थल शाकंभरी धाम में मां शाकंभरी सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन पर्व पर बावड़ी आश्रम श्री माधोपुर के संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री ओंकारदास के सानिध्य में पूर्ण आहुति के साथ इस महायज्ञ का समापन हुआ, तत्पश्चात महाराज श्री प्रथम अधिष्ठात्री मां शाकंभरी के दर्शन किए। इस अवसर पर मां शाकंभरी सेवा समिति सरकाय धाम के सदस्यों ने श्री औकारदास जी का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंटकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा विश्व हिन्दू परिषद विभाग प्रचारक सतीश मिश्रा, देवकी नंदन दाधीच, झुन्झुनू से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ललित जोशी, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला पिलानी, गिरधारी राठी, मदन स्वामी, महावीर सैनी, सुशील रामुका, राकेश कुमावत, रामस्वरूप सैनी, किशन रामुका, सुधीर रामुका व धर्मावलंबी महानुभावों की गरिमामय उपस्थिति रही। आयोजन समिति के सतीश मिश्रा ने बताया कि मातेश्वरी की कृपा दृष्टि से सनातन धर्म से यह महायज्ञ मानव कल्याण हेतु किया गया। 81 विद्वान पंडितों द्वारा विक्रम शास्त्री के संयोजन में यह महायज्ञ सम्पन्न हुआ, तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।