Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़श्री बाण माताजी चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर छप्पन भोग प्रसाद, रात्रि जागरण तथा...

श्री बाण माताजी चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर छप्पन भोग प्रसाद, रात्रि जागरण तथा हवन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

श्री बाण माताजी चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर छप्पन भोग प्रसाद, रात्रि जागरण तथा हवन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ शारदीय नवरात्रि तृतीया पर सारंगदेवोत फाउंडेशन और जय राजपूताना संघ के संयुक्त तत्वावधान में श्री बाण माताजी चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर छप्पन भोग प्रसाद, रात्रि जागरण तथा हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन में ग्यारह जोड़ो द्वारा आहुति दी गई। रात्रि जागरण मे विजय वैष्णव एड पार्टी द्वारा भजन गाए गये। हवन आहुति का कार्य कमलेश जी पण्डित द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में पधारे का सम्मान देवेंद्र सिंह सारंगदेवोत, दिलीप सिंह बोहेडा, हिम्मत सिंह आसावरा ,मान सिंह जी सारंगदेवोत तथा प्रताप कंवर सारंगदेवोत गोपालपुरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कान सिंह सुवावा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ, सत्यपाल सिंह थाणा राजनोबल तथा रचका का कुंआ, नया तालाब, उदय सिंह जी की भागल, अचलाना, ओनार सिंह जी की भागल , आसावरा , भोपजी का खेड़ा, हम्मेर सिंह जी का खेड़ा, आकोला गढ़, गुलाब सिंह का खेडा , हींता, आमेट , शिव सिंह जी गुढा, पचतोली, रुनीजा , हाथीगुढा, मियारी, सुन्दरपुरा , वाडा , राठौड़ा का गुढ़ा, राणावतो की सादड़ी, नगरी , जेतपुरा घाटा, कोटड़ी खुर्द, बरोडिया ,मादडी देवस्थान, माताजी का खेड़ा, मनकावास, भीमल, पालवास, निम्बोला का गुड़ा , खेतपाल का गुढ़ा, वाजनगढ़, कारूण्डा, जोरजी का खेड़ा ,फाचर सौलंकी, मोडी, बोहेडा, अमरतिया , फतेह सिंह जी का खेड़ा, लडेर , खेरोदा, पाखण्ड, ठुकरावा , भाटियो का खेड़ा , पारोली आदि ठिकानों से सारंगदेवोत फाउंडेशन और जय राजपूताना संघ के क्षत्रिय और क्षत्राणियां उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES