शाहपुरा:-रविवार को आसींद रोड निंबाहेड़ा के पास लोक देवता बाबा रामदेव के भंडारे का महंत सीताराम बाबा ने पूजा अर्चना कर बाबा रामदेव के ध्वज झंडे का रोपण नगर पालिका चेयरमैन के मुख्य अतिथि में हुआ। पार्षद कहार ने बताया कि हर वर्ष आसींद रोड पर बाबा रामदेव की भक्त मंडली जन सहयोग से इस भंडारे का आयोजन करते है। इसमें रामदेवरा जाने वाले भक्तों को निशुल्क चाय पानी भोजन और सोने बैठने की उत्तम व्यवस्था दी जाती है। इस कार्यकर्म में नगर पालिका चेयरमैन पार्षद दुर्गा लाल,भैरू लाल कहार,भंवर लाल कहार भक्त मंडली प्रेम कहार, जगदीश, महावीर, राजू,गणेश कहार, लादू, गोविंद,राजू साजन,कालू पोखर,लालाराम कहार,राजेंद्र सिंह सहित आदि भक्त जन उपस्थित थे।